Wednesday, January 11, 2017

संसार से भागे फिरते हो


A person who's known life beyond beliefs and faith is capable of  penning down such a brilliant song. Sahir Ludhianvi is without a doubt one of my favorite lyricist. My admiration and love for his writings grows with reading every thing he's ever written. Music director and Singer's combination of Roshan and Lata Mangeshkar was a hit for obvious reasons. This song is no exception to that golden pair. And last but not the least, Meena Kumari shows her caliber as an actress in a way that proves there's no one like her and there won't be anyone like her, in every sense of the term!

संसार से भागे फिरते हो 
भगवान को तुम क्या पाओगे 
इस लोग को भी अपना न सके 
उस लोग में भी पछताओगे 
संसार से भागे फिरते हो। 

ये पाप है क्या ये पून्य है क्या 
रीतों पर धरम की मोहरें हे 
हर युग में बदलते धरमों को  
कैसे आदर्श बनाओगे ?
संसार से भागे फिरते हो। 

ये भोग भी एक तपस्या है 
तुम त्याग के मारे क्या जानो 
अपमान रचेता का होगा 
रचना को अगर ठुकराओगे 
संसार से भागे फिरते हो। 

हम कहते है ये जग अपना है 
तुम कहते हो झूठा सपना है 
हम जनम बिता कर जायेंगे 
तुम जनम गवां कर जाओगे 

संसार से भागे फिरते हो 
भगवान को तुम क्या पाओगे
संसार से भागे फिरते हो। 

No comments:

भगवानदास माहौर (स्मृतिदिन १२ मार्च १९७९)

में विद्रोही हूँ उत्पीड़क सत्ता को ललकार रहा हूँ  खूब समझता हूँ में खुद ही अपनी मौत पुकार रहा हूँ  मेरे शोणितकी लालीसे कुछ तो लाल धरा हो...