The magic that can be created by this Golden Pair of Gulzar and R. D. Burman is simply unbelievable! By the time you are still figuring out how can simple words make so profound expressions, the music will drag you to your heart touching memories! And the ultimate effect is that you just wait there, bask in those memories and thank them big time for making you realize that "Its always about those precious things you have that money can't buy!"
इस मोड़ से जातें हैं, कुछ सुस्त कदम रस्ते
कुछ तेज कदम राहे
पत्थर की हवेली को, शीशे के घरोंदो मैं
तिनकों के नशेमन तक
इस मोड़ से जातें हैं ...
आंधी की तरह उड़कर, एक राह गुजरती हैं
शरमाती हुई कोई, कदमों से उतरती हैं
इन रेशमी राहों में, एक राह तो वो होगी
तुम तक जो पहुंचती हैं
इस मोड़ से जाती हैं ...
एक दूर से आती है, पास आके पलटती है
एक राह अकेली सी, रुकती है न चलती हैं
ये सोच के बैठी हूँ, एक राह तो वो होगी
तुम तक जो पहुंचती हैं
इस मोड़ से जाती हैं ...