Showing posts with label हिंदी. Show all posts
Showing posts with label हिंदी. Show all posts

Friday, March 12, 2021

भगवानदास माहौर (स्मृतिदिन १२ मार्च १९७९)


में विद्रोही हूँ उत्पीड़क सत्ता को ललकार रहा हूँ 
खूब समझता हूँ में खुद ही अपनी मौत पुकार रहा हूँ 
मेरे शोणितकी लालीसे कुछ तो लाल धरा होगी ही | 
मेरे वर्त्तनसे परिवर्तित कुछ तो परंपरा होगी ही || 

में जो उल्टे सीधे स्वरसे गाता रहता करुण कथाएँ | 
सुनकर अकुलाती ही होंगी, व्यथितोंकी चिरमूक व्यथाएँ || 

मेरे स्वरसे कुछ तो मुखरित जगती दुःखभरा होगी ही | 
मेरे शोणितकी लालीसे कुछ तो लाल धरा होगी ही || 

--x--

Wednesday, January 11, 2017

संसार से भागे फिरते हो


A person who's known life beyond beliefs and faith is capable of  penning down such a brilliant song. Sahir Ludhianvi is without a doubt one of my favorite lyricist. My admiration and love for his writings grows with reading every thing he's ever written. Music director and Singer's combination of Roshan and Lata Mangeshkar was a hit for obvious reasons. This song is no exception to that golden pair. And last but not the least, Meena Kumari shows her caliber as an actress in a way that proves there's no one like her and there won't be anyone like her, in every sense of the term!

संसार से भागे फिरते हो 
भगवान को तुम क्या पाओगे 
इस लोग को भी अपना न सके 
उस लोग में भी पछताओगे 
संसार से भागे फिरते हो। 

ये पाप है क्या ये पून्य है क्या 
रीतों पर धरम की मोहरें हे 
हर युग में बदलते धरमों को  
कैसे आदर्श बनाओगे ?
संसार से भागे फिरते हो। 

ये भोग भी एक तपस्या है 
तुम त्याग के मारे क्या जानो 
अपमान रचेता का होगा 
रचना को अगर ठुकराओगे 
संसार से भागे फिरते हो। 

हम कहते है ये जग अपना है 
तुम कहते हो झूठा सपना है 
हम जनम बिता कर जायेंगे 
तुम जनम गवां कर जाओगे 

संसार से भागे फिरते हो 
भगवान को तुम क्या पाओगे
संसार से भागे फिरते हो। 

Thursday, April 21, 2016

गुलजार


ऐ उम्र !
कुछ कहा मैँने,
पर शायद तूने सुना नहीं .. 
तू छीन सकती है बचपन मेरा,
पर बचपना नहीं!!

हर बात का कोई जवाब नही होता 
हर इश्क का नाम खराब नही होता। 
यु तो झूम लेते है नशेमें पीनेवाले 
मगर हर नशे का नाम शराब नही होता।

खामोश चहरे पर हजारों पहरे होते है 
हंसती आखों में भी जख्म गहरे होते है 
जिनसे अक्सर रूठ जाते है हम,
असल में उनसे ही रिश्ते गहरे होते है। 

किसी ने खुदासे दुआ मांगी 
दुआ में अपनी मौत मांगी,
खुदा ने कहा, मौत तो तुझे दे दू मगर,
उसे क्या कहु जिसने तेरी जिंदगी की दुआ मांगी .. 

हर इन्सान का दिल बुरा नहीं होता 
हर एक इन्सान बुरा नहीं होता 
बुझ जाते है दिये कभी तेल की कमी से ..  
हर बार कुसूर हवा का नहीं होता!!!



Wednesday, May 29, 2013

इस मोड़ से जातें हैं



The magic that can be created by this Golden Pair of Gulzar and R. D. Burman is simply unbelievable! By the time you are still figuring out how can simple words make so profound expressions, the music will drag you to your heart touching memories! And the ultimate effect is that you just wait there, bask in those memories and thank them big time for making you realize that "Its always about those precious things you have that money can't buy!"


इस मोड़ से जातें हैं, कुछ सुस्त कदम रस्ते 
कुछ तेज कदम राहे
पत्थर की  हवेली को, शीशे के घरोंदो मैं 
तिनकों के नशेमन तक 
इस मोड़ से जातें हैं ...

आंधी की तरह उड़कर, एक राह गुजरती हैं 
शरमाती हुई कोई, कदमों से उतरती हैं 
इन रेशमी राहों में, एक राह तो वो होगी 
तुम तक जो पहुंचती हैं
इस मोड़ से जाती हैं ...

एक दूर से आती है, पास आके पलटती है 
एक राह अकेली सी, रुकती है न चलती हैं 
ये सोच के बैठी हूँ, एक राह तो वो होगी 
तुम तक जो पहुंचती हैं
इस मोड़ से जाती हैं ...

Thursday, January 27, 2011

तकदीर


"तकदीर के खेल से निराश नहीं होते, जिंदगी में कभी उदास नहीं होतेl
हाथों की लकीरों पे इतना यकीं मत कर, तकदीर तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होतेl"

Sunday, November 14, 2010

Elogy a la Indienne!


Music has been an integral part of Indian Cinema and still continues in a direction of eternity! One of the best and most important factors is that its an aboriginal element of the Indian Cinema!

There is not a single emotion or a relationship that is not touched by Bollywood songs. If we discount that all songs depict emotions and only challenge the relationship factor, Bollywood songs beat all other types hands down. Relationships like - Lovers, parents, siblings, friends, students-teachers... You name it and Bollywood has it... The chances of meeting an Indian who does not appreciate Bollywood music, are extremely thin as its rather difficult to single out a person who doesn't have any relationships in his life! ;-)

A rather rare elogy by a woman! I love this song for its lyrics and of course because it has Meena Kumari as the protagonist! :-)




Thursday, May 27, 2010

जावेद अख्तर


This is a song which has been on my hit list ever since I was single, in a relationship, engaged and now married! Its funny to go back and see how situations make the same thing appear so differently! All I can say is one has to be a true genius to make such a wonderful poem which never appears bad no matter what the situation is!! :-)

खामोशियाँ गुनगना ने लगी
तनहाइयाँ मुस्कुराने लगी
सरगोशी करे हवा, चुपके से मुझे कहा
दिल का हाल बता, दिलबर से ना छुपा
सुन के बात ये शर्म से मेरी आँखें झुक जाने लगी

जाग उठा है सपना, किसका मेरी इन आँखों में
एक नयी ज़िन्दगी शामिल हो रही सासों में
किसी की आंधी है सदा हवाओं में
किसी की बाते है दबे से होटों में
रात दिन मेरी आँखों में कोई
परछाई लहराने लगी

खामोशियाँ गुनगना ने लगी
तनहाइयाँ मुस्कुराने लगी
दिल का ये कारवां, युही था रवा दावा
मंजिल ना हमसफ़र, लेकिन मैं मेहरबान
तेरी वो एक नज़र कर गयी असर
दुनिया सवर जाने लगी

शर्मो हया से कहदो खुदा हाफ़िज़ ओ मेरी जाना
है घडी मिलन की खुदारा लौट के ना आना
हे रात का पर्दा हमारी ही खातिर
सजे है हम भी तो तुम्हारी ही खातिर
जैसे जैसे तुम पास आते हो साँसे रुक जाने लगी

Saturday, April 17, 2010

गुलज़ार



आप की आँखों में कुछ महेके हुए से राज़ है
आप से भी खूबसूरत आप के अंदाज़ है

लब हिले तो मोगरे के फूल खिलते हैं कहीं
आप की आँखों में क्या साहिल भी मिलते है कहीं
आप की खामोशियाँ भी आप की आवाज़ है

आप की बातों में फिर कोई शरारत तो नहीं
बेवजा तारीफ़ करना आप की आदत तो नहीं
आप की बदमाशियों के यह नए अंदाज़ है

भगवानदास माहौर (स्मृतिदिन १२ मार्च १९७९)

में विद्रोही हूँ उत्पीड़क सत्ता को ललकार रहा हूँ  खूब समझता हूँ में खुद ही अपनी मौत पुकार रहा हूँ  मेरे शोणितकी लालीसे कुछ तो लाल धरा हो...